Punjab RERA : पूर्व आईआरएस अधिकारी राकेश गोयल बने नए अध्यक्ष

0
21

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब में रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण यानि रेरा को आखिरकार सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी राकेश कुमार गोयल की नियुक्ति के साथ एक नया अध्यक्ष मिल गया। पंजाब सरकार ने पूर्व आईआरएस अधिकारी को पांच साल के लिए रेरा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले वह पंजाब में रेरा के सदस्य थे।
पंजाब रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष सत्य गोपाल ने फरवरी 2024 में अपना इस्तीफा दे दिया था। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सत्य गोपाल को दिसंबर 2022 में पांच साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था।

गोयल की नियुक्ति को लेकर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से सोमवार देर रात अधिसूचना जारी कर दी गयी। गौर रहे कि 1989 बैच के आईआरएस अधिकारी राकेश गोयल ने जगराओं से स्नातक और एलएलबी एवं एलएलएम पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस चंडीगढ़ से की है । उन्होंने चंडीगढ़ और पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, एमपी, महाराष्ट्र, यूपी और पश्चिम बंगाल राज्यों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आईआरएस अधिकारी के रूप में कार्य किया। उन्होंने पांच साल से अधिक समय तक पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ राज्यों की देखभाल के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त प्रभार के साथ जोनल निदेशक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, चंडीगढ़ के रूप में कार्य किया है। चंडीगढ़ में एनसीबी के जोनल निदेशक के रूप में काम करते हुए उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम पर पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में किताबें लिखीं। उन्हें 2018 में सेशेल्स के लिए आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) द्वारा टीआईडब्ल्यूबी नियुक्त किया गया था और उन्होंने सेवानिवृत्ति तक काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here