पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय संगठित अपराध सिंडिकेट का किया पर्दाफाश, सरगना समेत पांच आरोपी दो पिस्तौलों समेत गिरफ्तार

0
41

पुलिस ने सुक्खा पिस्तौल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर आला संभावित गैंगवार :डीजीपी
खबर खास, चंडीगढ़ / अमृतसर :
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खरट के एक फ्लैट से एक अंतरराज्यीय संगठित अपराध सिंडिकेट के सरगना को उसके चार साथियों समेत गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी आज यहां देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सिंडिकेट के सरगना की पहचान अमृतसर के प्रेम नगर निवासी जय शर्मा उर्फ सुक्खा पिस्तौल अंबरसरिया के तौर पर हुई है जबकि अन्य चार की पहचान अमृतसर की ही संधु कॉलोनी निवासी निखिल शर्मा उर्फ लाला, अमृतसर के कोट खालसा के मोनी, हिमाचल के श्री नैना देवी के बिलासपुर निवासी अर्पित ठाकुर और करण शर्मा के तौर पर हुई है। आरोपी सुक्खा पिस्तौल का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है और उसपर शस्त्र अधिनियम के तहत लूटपाट, चोरी के सात मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो .32बोर की पिस्तौल समेत तीन मैगजीन और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।डीजीपी ने कहा कि आरोपी सुक्खा पिस्तौल की ओर से अपने सार्थियों समेत मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित अवैध हथियारों की खरीदो-फरोख्त करने के संबंध में पुख्ता सूचना के बाद थाना सिविल लाइन अमृतसर की टीमों ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश से वापिस आने पर पुलिस टीमों ने खरड़ में उनके ठिकाने का पता लगा लिया। डीजीपी ने कहा कि इसपर तेजी से कार्रवाई करते हुए एडीसीपी सिटी-2 अभिमन्यू राणा की देखरेख में पुलिस टीमों ने एक फ्लैट पर छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से दो पिस्तौलों समेत असलाह बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरोपी विरोधी गिरोह के सदस्यों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की नई शामिल धारा 111 (संगठित अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि यह आपराधिक गिरोह चोरी, लूटपाट और हथियारों की तस्करी समेत आपराधिक वारदातों में शामिल था। उन्होंने कहा कि इस मॉडयूल के अलगे-पिछले संबंधों का पता लगाने और एमपी-आधारित हथियारों के तस्करों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि अब और गिरफ्तारियों और बरामदगियों की उम्मीद है। इस संबंध में थाना सिविल लाइन, अमृतसर में धारा 111 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (7) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here