खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने स.काबल सिंह के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। आज यहाँ से जारी बयान में विधान सभा स्पीकर ने कहा कि 90 वर्षीय स. काबल सिंह, पिता स. अमरजीत सिंह संदोआ पूर्व विधायक ( हलका रूपनगर) निष्पक्ष सोच वाले और प्रगतिशील विचारों के प्रेक्षक थे।
ज़िक्रयोग्य है कि अचानक तबीयत ख़राब होने बाद में उनको रूपनगर के परमार अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था, जहाँ उन्होंने आखिरी साँस ली। स्पीकर ने परमात्मा से प्रार्थना की कि वह बिछड़ी रूह को अपने चरणों में निवास दें एंव परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने की शक्ति प्रदान करे।