फरीदाबाद में पेयजल व जल निकासी समस्या के लिए 2600 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मिल मंजूरी

0
34

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एफएमडीए की बैठक , विकास के लिए कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

खबर खास, चंडीगढ़ :

अब फरीदाबाद निवासियों को पेयजल और जल निकासी की समस्या से दो-चार नहीं होना होगा क्योंकि सरकार की ओर से इसके हल के लिए लगभग 2600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आज, बुधवार को यहां हुई फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की पांचवीं बैठक में यह निर्णय लिया गया।

खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट के तहत 22 रैनीवैल, रिवर्स रोटरी तकनीक से 70 ट्यूबवेल और 8 बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा, अन्य बूस्टिंग स्टेशनों तक भी पानी की आपूर्ति करने के लिए सब्सिडरी बूस्टिंग स्टेशनों के निर्माण के साथ-साथ लगभग 500 किमी पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से जल आपूर्ति क्षमता 450 एमएलडी तक पहुंच जाएगी। वर्ष 2028-2029 तक इस बड़ी परियोजना के पूरा होने के बाद फरीदाबाद में रैनीवेल्स की संख्या 56 हो जाएगी और 220 ट्यूबवेल होंगे। इसके साथ ही बैठक में बरसाती पानी की निकासी के लिए सीवरेज की सफाई और पुराने सीवरेज सिस्टम को बदलने के लिए भी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इस पर लगभग 1289 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा सीवरेज प्रणाली का पुनरुद्धार, नई लाइनों को बिछाना, सीआईपीपी लाइनिंग, मुख्य सीवर लाइनों की सफाई, नए प्रस्तावित पंपिंग स्टेशन, मौजूदा पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य शामिल है।

इसके अलावा, पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और भूजल स्तर में सुधार करने के लिए यमुना के साथ-साथ वाटर बॉडिज बनाने के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई। इस पर लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत आएगी। राजा नाहर सिंह स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के विकास के लिए 292 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

ईस्ट फरीदाबाद को वेस्ट फरीदाबाद से जोड़ने के लिए भी 2 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इसमें कुल 1530 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ईस्ट फरीदाबाद से वेस्ट फरीदाबाद (बड़खल रूट) पर पाँच फ्लाईओवर, 5 यू-टर्न और अंखीर चौक (सूरजकुंड की तरफ से) पर एक कनेक्टिंग फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ, एप्रोच रोड, सविर्स रोड और ड्रेनेज सुविधाओं को भी पूरा किया जाएगा। इस पर लगभग 848 करोड़ की लागत आएगी।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here