नशें के अंतरराष्ट्रीय नैटवर्क का पर्दाफाश; 1.07 करोड़ रुपए की ड्रग मनी सहित दो को किया काबू

0
45

पुलिस टीमों ने उनके कब्ज़े से सविफ्ट कार, पैसे गिनने वाली मशीन और दो मोबाइल फ़ोन भी किए बरामद

विदेश अधारित गुरजंट सिंह भोलू और सन्नी दयाल ने गिरफ़्तार किए व्यक्तियों को ड्रग मनी इकट्ठी करने और हवाला रूट के द्वारा उनको भेजने का काम सौंपा था: डीजीपी 

खबर खास,चंडीगढ़/ अमृतसर :

मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा- निर्देशों पर नशे विरुद्ध शुरु जंग दौरान काउन्टर इंटैलीजैंस अमृतसर ने विदेश अधारित चोटी के नशा तस्कर गुरजंट सिंह उर्फ भोलू और किंदरबीर सिंह उर्फ सन्नी दयाल के दो गुरगों को गिरफ़्तार करके 1.07 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग मनी ज़ब्त की है। यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।
गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान दिलबाग सिंह निवासी गाँव लोहका, तरनतारन और कमलदीप सिंह निवासी पट्टी, तरनतारन के तौर पर हुई है। ड्रग मनी ज़ब्त करने के इलावा पुलिस टीमों ने उनके कब्ज़े से पैसे गिनने वाली मशीन और दो मोबाइल फ़ोन बरामद किए और उनकी मारुति सविफ्ट कार भी ज़ब्त की है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउन्टर इंटैलीजेंस अमृतसर को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि विदेश अधारित नशा तस्कर गुरजंट भोलू और सन्नी दयाल राज्य भर में नशे की तस्करी और ग़ैर- कानूनी हथियारों की बाँट में शामिल संगठित अपराध का नैटवर्क चला रहे है और उन्होंने अपने गुरगों को ड्रग मनी एकत्रित करने और यह पैसे हवाला रूट के ज़रिये उनको भेजने का काम सौंपा है।
उन्होंने बताया कि ख़ुफ़िया सूचना पर कार्यवाही करते काउन्टर इंटैलीजेंस अमृतसर की पुलिस टीमों ने उक्त नशा तस्करों के दो गुरगों दिलबाग सिंह और कमलदीप सिंह को फतेहगढ़ चूड़ियाँ रोड, अमृतसर में किराए के मकान से गिरफ़्तार कर लिया।
डीजीपी ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किए गए दोनों व्यक्ति इनक्रिपटड सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के द्वारा गुरजंट भोलू और सन्नी दयाल के लगातार संपर्क में थे और एकत्रित की 1 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग मनी उनको हवाला रूट के द्वारा भेजनी था।
उन्होंने कहा कि गुरजंट भोलू और सन्नी दयाल दोनों अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण कई अपराधिक मामलों का सामना कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले- पिछले संबंध स्थापित करने के लिए जांच की जा रही है।
इस संबंधी एफआईआर नंबर 45 दिनांक 27.07.2024 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 27- ए और 29, हथियार एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता ( बीएनएस) की धारा 111 और 61 ( 2 के अंतर्गत पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ( एस एस ओ सी), अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ़्तार किए दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here