खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय सेक्टर-1 की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को बड़े खाने का आयोजन किया जाएगा।
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ने ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तथा 10 मार्च सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर हर वर्ष यूनिटों में बड़े खाने का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ की यूनिट में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।