खबर खास, चंडीगढ़:
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट मेडल जीतने से चूक गई हैं। विनेश पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं और उन्हें वजन ज्यादा होने के काहण खेलने का मौका नहीं दिया गया है। उनका वजन 50 किलोग्राम से महज सौ ग्राम ही ज्यादा नुकला है। गोल्ड मेडल जीतने के लिए विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला आज अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से खेला जाना था। नियमों के मुताबिक विनेश को सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा। 50 किलोग्राम कैटागरी में सिर्फ गोल्ड या ब्रॉन्ज मेडल ही दिया जाता है।
बताया जा रहा है कि इसके बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है। खेल एक्सपर्ट के मुताबिक विनेश बेहोश हो गई और उन्हें क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के प्रधान पीटी ऊषा उनसे मुलाकात करेंगी और केंद्रीय खेल मंत्री दोपहर बाद इस बार कोई विशेष टिप्पणी कर सकते हैं।