लाइव मैच देख रहे थे हज़ारों लोग, अचानक स्टेडियम की गैलरी गिरी; 200 लोग घायल

0
129

केरल के मलप्पुरम जिले में फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों के बैठने के लिए बनाई गई गैलरी अचानक गिर गई. मलप्पुरम जिले में शनिवार को एक फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले ये हादसा हुआ. एक अस्थायी दर्शक दीर्घा के अचानक ढह जाने से दो सौ से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों का एक अस्थायी स्टैंड ढह गया जिसमें दो सौ लोग घायल हो गए जबकि इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दर्शक गैलरी गिरने की ये घटना पूनगोड स्टेडियम में हुई. बताया जा रहा है कि ये घटना शनिवार रात करीब नौ बजे पूनगोड स्टेडियम मलप्पुरम में हुई जब मैच शुरू ही होने वाला था.

केरल में फुटबॉल मैच के दौरान दर्शक गैलरी गिरी

जानकारी के मुताबिक केरल के मलप्पुरम में शनिवार की रात को आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों के बैठने के लिए बनाई गई गैलरी अचानक से टूटकर नीचे गिर गई जिसपर बैठे सैकड़ों दर्शक इसकी चपेट में आकर दब गए और जख्मी हो गए.  घटना के बाद आयोजक और कई अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. कई लोग दहशत में आ गए और वहां से भागते और दौड़ते नजर आए. मैच को लेकर स्टेडियम में तैनात पुलिस के जवान भी हादसे के बाद घटनास्थल की तरफ बढ़ते दिखे. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे अचानक दर्शक गैलरी टूटकर गिर जाती है और वहां अफरा तफरी का माहौल बन जाता है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मलप्पुरम के स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान हुए हादसे के बाद घायल लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज मंजेरी में भर्ती कराया गया है. घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस की माने तो बैठने के लिए बनी अस्थाई गैलरी में 1000 से अधिक संख्या में दर्शक मौजदू थे. केरल के उत्तरी जिले में क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हैं और इस तरह मैच में हजारों की संख्या में पहुंचते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here