Update : सत्संग खत्म होते ही मच गई चीख पुकार, 90 लोगों की मौत

0
47

खबर खास, चंडीगढ़:

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक यहां के जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा का सत्संग था और इसकी समाप्ति के बाद भगदड़ मच गई। इस दौरान महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचले गए। चारों तरफ मच चीख-पुकार मच गई और इसमें 90 लोगों की मौत हई गई, जबकि यह संख्या और बढ़ने की आशंका है। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी नोटिस लिया है।

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त भगदड़ हुई उस समय हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन था। अब तक 27 शवों की पहचान हो चुकी है। हादसे को अपनी आंखों से देखने वाली एक युवती ने बताया कि सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी। सत्संग समाप्त हुआ उसके बाद लोग वहां से जाने लगे। इसी दौरान निकलने की जल्दी में भगदड़ मच गई। हालात यह थे कि महिलाएं और बच्चे बुरी तरह से कुचले गए। घायलों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। इसके अलावा आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here