खबर खास, चंडीगढ़:
गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने अपनी पत्नी की लाश के पास खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले इसी अस्पताल में उनकी पत्नी की कैंसर से मौत हुई थी। याद रहे कि असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया एक आईपीएस अधिकारी थे और उन्हें राष्ट्रपति से वीरता पदक हासिल था।
जानकारी के मुताबिक शिलादित्य चेतिया की पत्नी अगामोनी बोरबारुआ की उम्र 40 साल थी और नामकेयर अस्पताल में उनका निधन हो गया। बताया गया है कि चेतिया आईसीयू केबिन में गए और मेडिकल स्टाफ से अनुरोध किया कि वह अपनी पत्नी के शव के पास प्रार्थना करना चाहते हैं, लेकिन अंदर जाकर कुछ समय बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि उनकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उनके कोई संतान नहीं थी.