खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र से नौकरी के लिए कनाडा गए एक युवक की वहां पहुंचे से सिर्फ सात दिनों के भीतर एक हादसे में मौत हो गई। अब उसके परिजन मृतक का शव भारत लाने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव पिछलियां के बिकर सिंह का बेटा केवल सिंह (23) इसी महीने 14 जून को नौकरी के लिए कनाडा गया था। जहां उसे एक फार्म में पशुओं के लिए चारा काटने का काम मिला। 21 जून को काम के दौरान वह चारा काटने की बड़ी मशीन के अंदर जा गिरा। उसके पेट में लोहे की पत्ती घुस गई और उसकी मौत हो गई।
वहीं, जमीन बेचकर लाखों रुपए जुटाकर बेटे को विदेश भेजने वाले पिता और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब उसके शव को भारत वापिस लाने के लिए लाखों रुपए की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक अपील जारी की है।