खबर खास, नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल सामने आया है। इस बार नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई. इसके अलावा अग्निशमन विभाग समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। पूरे ब्लॉक की जांच की जा रही है। खास बात यह है कि गृह मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक में ही है।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, उन्हें नॉर्थ ब्लॉक में बम होने की धमकी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
दिल्ली एनसीआर में स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार बम की धमकियां मिल रही हैं। इससे दिल्ली में बार-बार दहशत फैल रही है। जिन जगहों पर बम की धमकी मिली थी, वहां पुलिस को अब तक कुछ नहीं मिला है।
गौर रहे कि लगातार मिल रही धमकियों को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इससे पहले राष्ट्रपति भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला भी सामने आ चुका है। पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद से रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि रेलवे स्टेशन से हर दिन लाखों यात्री ट्रेनों से यात्रा करते हैं।