खबर खास, मुंबई :
मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले का मुख्य आरोपी मिहिर शाह को मंगलवार को घटना के 60 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद अदालत ने मिहिर को 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मिहिर के पिता शिवसेना (शिंदे गुट) नेता राजेश शाह का बेटा है।
हादसे के बाद मिहिर को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस ने 11 टीमें बनाई थीं जिसमें क्राइम ब्रांच भी शामिल थी। मिहिर के विदेश भागने को लेकर अटकले लगाई गईं थी और उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुर भी जारी किया था। इसके बाद वर्ली पुलिस ने राजेश शाह और ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बीदावत को गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने राजेश को जमानत दे दी थी पर अदालत ने ड्राइवर की हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी थी।
गौर रहे कि मिहिर शाह ने जुहू के वाइस ग्लोबल तापस बार में शराब पी और वहां से निकल गया। इसके बाद वह ड्राइवर से कार चलाने की जिद करने लगा। उसने कार का स्टीयरिंग थामने के बाद एक्टिवा सवार दंपति को टक्कर मार दी। दंपति उसकी कार की बोनट पर जा गिरा। इस हादसे में पति तो बच गया लेकिन उसकी पत्नी कावेरी नखवा को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटने के बाद उसने कार रोकी थी। यह सब सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गया कि मिहिर शाह ने कावेरी नखवा को डेढ़ किलोमीटर घसीटने के बाद कार रोकी और उसक बाद उसने ड्राइवर से सीट बदली। स्टेयरिंग संभालने के बाद ड्राइवर ने कार पीछे की ओर चलाई और सड़क पर गिरी कावेरी को कुचल डाला। इसके बाद वह वहां से भाग निकले।