‘लट्‌ठ गाड़ दिया’ रेसलर विनेश फोगाट ने रचा इतिहास; आज रात गोल्ड के लिए उतरेंगी मैदान में

0
36

खबर खास, चंडीगढ़ :
भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने ओलिंपिक 2024 में लट्‌ठ गाड़ दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को इतिहास रचते हुए अपने पहले मैच में ओलिंपिक चैंपियन युई सुसाकी को हरा दिया और सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की रेसलर को हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब स्वर्ण पदक के लिए वह आज रात 11 बजे मैदान में उतरेंगी।

विनेश फोगाट ने सेमी फाइनल में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त देकर गोल्ड के लिए दावेदारी पक्की की।

पहलवानों की धरती हरियाणा में पैदा हुईं विनेश ने बीते कुछ सालों में काफी कुछ झेला लेकिन बावजूद इसके उन्होंने पिछली हार भुलाकर जो खेल दिखाया उसकी दुनिया कायल हो गई। उन्होंने पहले ही राउंड में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और ओलिंपिक चैंपियन युक्रेन की युई सुसाकी को पराजित किया। अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की रेसलर को पटका और फाइनल में जगह बना ली। वह आज रात 11 बजे से 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में अमेरिका की साराह हिल्डरब्रांड से भिड़ेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here