Kathua : ‘मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला, मोदी को सत्ता से बाहर निकाले तक रहूंगा जिंदा’

0
28

मंच पर भाषण देते खराब हुई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत
खबर खास, कठुआ :
जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कठुआ के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित करते समय मंच पर अचानक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब हो गई। मंच पर भाषण देते वक्त खड़गे को चक्कर आए और वह बेहोश हो गए। हालांकि समय रहते उनके सुरक्षाकर्मी और मंच पर मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें संभाल लिया और पानी पिलाया।
इसी दौरान कुछ समय के लिए भाषण रोक दिया गया। हालांकि कुछ देर बाद वह ठीक हुए और दोबारा भाषण देने के लिए उठे। उन्होंने कहा कि ‘हम राज्य का दर्ज बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 वर्षका हूं और मैं इतनी जल्दी नहीं करने वाला हूं। मैं जब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।’
खड़गे ने कहा कि यह लोग कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। यदि चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए। वह उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार चलाना चाहते थे। खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आता है, तो उससे पूछें कि वे समृद्धि लाए या नहीं।’
भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। सच तो यह है कि इन लोगों ने पिछले 10 वर्षों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है। इसके लिए खुद पीएम मोदी जी जिम्मेदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here