खबर खास, शिमला :
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि कांग्रेस ने दो साल के कार्यकाल में एक भी गारंटी पूरी नहीं की। मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी वादे के अनुसार एक भी काम नहीं किया। सत्ता में आते ही तानाशाही की। इसके बाद भी सीना तानकर झूठ बोल रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ को सत्ता पाने और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झूठ को सत्ता को चलाने के साधन बना लिया है। प्रदेश में होर्डिंग्स और अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन लगाने से गारंटियां नहीं पूरी होने वाली हैं और न ही प्रदेश के लोग सरकार के इस झूठ का समर्थन करने वाले हैं। जिस तरह से प्रदेश के लोग कांग्रेस के चुनावी होर्डिंग और नारों का मज़ाक उड़ा रहे हैं उसी तरह से सरकार के इस झूठे प्रचार का भी मजाक उड़ाया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा के लोग भी अब कांग्रेस की झूठी गारंटियों के झांसे में नहीं आयेंगे क्योंकि लोगों ने बहुत अच्छी तरह से समझ लिया है कि कांग्रेस किस तरह से झूठ बोल सकती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अभी तरीका नहीं बदला है जिस तरह से हिमाचल के विधान सभा चुनाव में उसने युवाओं को स्टार्टअप योजना का लाभ देने का फॉर्म भरवाया था कि सरकार बनने के तुरंत बाद ही सभी को रोजगार करने के लिए 10 लाख रुपए तक का कर्ज़ बिना ब्याज के मिलेगा।