खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एस.एल.पी.(सी) 3263 /2023 में सर्वोच्च न्यायालय के 22 अप्रैल, 2024 को दिए गए आदेश की अनुपालना में विज्ञापन संख्या 4/2015 कैटेगरी संख्या 16 के तहत शेष बचे हुए 46 पदों का परिणाम जारी कर दिया है।
आयोग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 46 पदों में से 45 पदों के विरुद्ध अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा कर दी गयी है और एक सामान्य पद का परिणाम सी.डब्ल्यू.पी. संख्या 1213/2024 की अनुपालना में लंबित रख लिया गया है।