Himachal : सीएम ने 28 हजार नौकरियों देने की बात कहकर प्रदेश की जनता को परोस रहे सफेद झूठ : बिंदल

0
29

खबर खास, धर्मशाला :

देहरा विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी 28,000 नौकरियां देने की बात कहकर प्रदेश की जनता को सफेद झूठ परोस रहे हैं। उन्होनें कहा कि 28,000 नौकरियां देना तो दूर 28 नौकरियां भी वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने जनता को नहीं दी है। दिसम्बर 2023 में चुनाव के समय पहली कैबिनेट में सालाना एक लाख नौकरियां देने की गारंटी दी गई और अब डेढ़ साल बाद एक भी नौकरी न देकर सफेद झूठ बोलकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है।
बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि 30 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी प्रदेश सरकार 9,000 करोड़ का कर्ज और लेने जा रही है, बावजूद इसके प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं तो क्या यह लोन की राशि मित्रों के टोले की भलाई के लिए ली जा रही है ? क्योंकि बकौल मुख्यमंत्री प्रदेश का खजाना खाली है इसलिए विकास कार्य नहीं किए जा सकते।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि तीन उपचुनावों के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा झूठ बोलने का काम फुल स्पीड (थ्नसस ैचममक) से चला हुआ है। देहरा की जनता को मायाजाल व भ्रमजाल में बांधने के लिए सरकार ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। देहरा का उपचुनाव कांग्रेस पार्टी न लड़कर हिमाचल की सरकार लड़ रही हैं। सारे चुनाव को अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है और अधिकारी छोटे-बड़े कर्मचारियों को, दुकानदारों को, ट्रैक्टर वालों को, जे0सी0बी0 वालों को, टैक्सी वालों को, ट्रक वालों को डराकर, धमकाकर वोट प्राप्त करने के जुगाड़ में लगे हुए हैं।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि देहरा का उपचुनाव भय और आतंक के साये में लड़ा जा रहा है परन्तु देहरा की जनता अपने बेटे होशियार सिंह को जीताने का मन बना चुकी है। उन्होनें कहा कि नालागढ़ में गुंडागर्दी बनाम अच्छा सेवक, गुंडागदी बनाम समाज सेवक चुनाव बन गया है और भाजपा उम्मीदवार के0एल0 ठाकुर को जीताने में नालागढ़ की जनता जुट गई है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव सीधा-सीधा एक तरफा भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा के पक्ष में खड़ा है और आशीष को आशीर्वाद देने का मन हमीरपुर की जनता ने बना लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here