हरियाणा : युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के माध्यम से बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर

0
24

खबर खास, चंडीगढ़ :

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक ओर युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं वही दूसरी ओर कौशल विकास के संस्थान सृजित कर उद्योगों की मांग के अनुरूप मैनपावर उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आज ही 3770 ग्रुप डी तथा 104 टीजीटी पंजाबी के अध्यापकों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपे । इसके साथ ही लगभग पिछले 10 वर्षों में 1 लाख 44 हजार 874 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। इसके अलावा आउटसोर्सिंग सेवाओं व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों की नौकरी भी सुरक्षित की है।

पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता की गुरुग्राम, आईएमटी, मानेसर, रेवाड़ी व धारूहेड़ा क्षेत्र में प्रशिक्षित मैनपावर तथा औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार सृजन करने की मांग पर गांव मऊ लोकरी में बहुतकनीकी संस्थान खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए मऊ लोकरी में बहुतकनीकी की बजाय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की संभावनाएं तलाशने के आदेश अधिकारी को दिए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 200 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल, गुरुग्राम को 700 बिस्तरीय अस्पताल में अपग्रेड करने को भी स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए 989.94 करोड़ रुपये के बजट को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here