सीएम घोषणाओं के कार्य को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करें – संजय सिंह
पीने का पानी, बिजली, सडक़ व पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य कार्यों बारे दिए जरूरी निर्देश
खबर खास, चंडीगढ़ :
प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव तथा खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार द्वारा लोगों को ऑनलाईन माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। राज्य मंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखी गई कुल 12 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही समाधान किया।
संजय सिंह आज भिवानी में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कुल 12 परिवाद रखे गए, जिसमें से 10 का राज्य मंत्री ने मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करें। नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
बैठक में रखे गए 12 मामलों के अलावा भी अनेक गांवों के लोगों ने राज्य मंत्री के समक्ष बिजली, पानी और विकास कार्यों से संबंधित शिकायतें रखी, जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राज्य मंत्री ने बिजली निगम के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में खुला दरबार लगाकर बिजली से संबंधित शिकायतों का निपटान करें और जिला में जितने भी बिजली के लोहे के पोल हैं, उन्हें अति शीघ्र हटाया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समिति के समक्ष रखे गए मामलों को अधिकारी उनके द्वारा दी गई निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठाने पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम घोषणाओं के कार्यों को गंभीरता से लेकर निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं।
पीने के पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत हर घर में नल और नल में जल पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक घर में स्वच्छ जल पहुंचाया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर राज्यमंत्री ने कहा कि बापौड़ा गांव के जलघर की गाद को 15 दिन के अंदर निकलवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वन मित्र योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की जियो-टैगिंग की जाएगी तथा ड्रोन की मदद से पांच साल तक उनकी ग्रोथ पर भी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि पौधों की देखभाल के लिए वन मित्र योजना के तहत वन मित्र भर्ती किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 75 वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ पेड़ों की देखभाल करने वालों को राज्य सरकार द्वारा प्राण वायु देवता स्कीम के तहत 2750 रुपये प्रति वर्ष पेंशन देने की योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है।