33 लाख रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की दी सौगात
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया और 33 लाख रुपये की राशि के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक होने के नाते चहुमुखी विकास कार्य करवाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। वे बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास का रोल मॉडल बनाने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कई सड़कों का शिलान्यास भी किया।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में करीब 35 साल बाद एफएमडीए विभाग द्वारा नई टेक्नोलॉजी से सीवर लाइन की सफाई की जा रही है। इस मौके पर मंत्री ने सफाई के कार्य का जायजा लेकर अधिकारियों को जल्द से जल्द सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवर के पानी को निकालने के लिए विभाग द्वारा बाईपास लाइन का इस्तेमाल किया गया है। जल्द ही कॉलोनियों की गलियों में दिखाई देने वाला सीवर का गंदे पानी की निकासी कराई जाएगी।