हरियाणा : ललित कला विभाग में दाखिला शुरू, ऑनलाइन दाखिले की अंतिम तिथि 15 जून

0
33

खबर खास, चंडीगढ़ :
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में ललित कला स्नातकोत्तर तथा ललित कला स्नातक (बीएफए) का आनलाईन आवेदन प्रारम्भ हो चुका है। आवेदक निर्धारित तिथि से विश्वविद्यालय पोर्टल केयूके डॉट एसीडॉटइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। दो वर्षीय एमए/एमएफए डिग्री के अन्तर्गत चित्रकला, व्यवहारिक कला, मूर्तिकला एवं छापाकला तथा चार वर्षीय ललित कला स्नातक (बीएफए) डिग्री का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम में किसी नूतन प्रवृत्ति का विलक्षण प्रतिभा को उजागर कर व्यक्ति को वास्तविक शिल्प रचना हेतु आत्मिक व काल्पनिक परिदृश्य का ज्ञान या बौद्ध शक्ति का प्रशिक्षण दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here