खबर खास, चंडीगढ़:
बहू और सास के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित पंजाबी फिल्म ‘नी मैं सस्स कुट्टणी’ की अपार सफलता के बाद अब ‘नी मैं सस्स कुट्टणी-2’ देखने को मिलेगी। फिल्म की बात करें तो सास-बहू के खूबसूरत और शाश्वत रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म इस रिश्ते के खट्टे-मीठे पलों को पर्दे पर पेश करती है। शूटिंग से ही चर्चा में रहने वाली इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार था। मनोरंजन के साथ-साथ बड़ा संदेश देने वाली यह फिल्म 7 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के टीजर को दर्शकों ने काफी सराहा है। फिल्म के पोस्टर पर पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकारों की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं। बनवैत फिल्म्स द्वारा “सारेगामा” और उड़ली फिल्म्स के सहयोग से निर्मित इस फिल्म की कहानी भी निर्देशक मोहित बनवैत ने लिखी है।
जानकारी के मुताबिक संवाद मोहित बनवैत, अमन सिद्धू और धर्मबीर भंगू ने लिखे हैं। फिल्म की टीम के मुताबिक यह फिल्म पंजाबी पारिवारिक रिश्तों को दर्शाती है। इस फिल्म में मेहताब विरक, तन्वी नागी, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल, अनीता देवगन, निर्मल ऋषि, रूपिंदर रूपी, निशा बानो, अक्षिता शर्मा, आकांक्षा सरीन, हरबी संघा, रविंदर मंड, दिलानूर कौर और मलकीत रूनी जैसे अन्य लोकप्रिय चेहरे नजर आएंगे। । आ जाएगा फिल्म में जहां सासन दी नाक झौक नजर आएंगी।