‘चुनाव अधिकारी 24 घंटों के भीतर पेश करें सरपंच पद की नीलामी संबंधी विस्तृत रिपोर्ट’

0
12

पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने सभी डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारियों को दिए आदेश

खबर खास, चंडीगढ़ :

अखबारों और सोशल मीडिया चैनलों से सरपंच के पद की नीलामी की खबरें सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि संबंधित पंचायत द्वारा सरपंच का पद नीलाम किया जा रहा है और सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को ‘सर्वसम्मति से सरपंच’ चुन लिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि बड़ी लोकतांत्रिक परंपराओं के तहत इस तरह की प्रक्रिया के कानूनी और नैतिक परिणामों की जांच करने के लिए राज्य चुनाव आयोग की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह इस मुद्दे के प्रति संतुलित दृष्टिकोण अपनाए।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में ऐसी किसी भी विशेष घटना, चाहे रिपोर्ट की गई हो या प्रक्रिया में हो, की पूरी बारीकी से निगरानी करें और 24 घंटों के भीतर अपनी टिप्पणियों सहित विस्तृत रिपोर्ट आयोग को पेश करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here