पंजाब व हरियाणा में राइस मिलर्स की हड़ताल के बावजूद हरियाणा में धान की सरकारी खरीद सुचारू रूप से जारी

0
27

समय पर खरीद और उठान हो रहा सुनिश्चित, अब तक 58286 मीट्रिक टन से अधिक धान की हुई खरीद ; फसल खरीद का समय पर हो रहा भुगतान, अब तक धान खरीद के 2 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचे

खबर खास, चंडीगढ़ :

हरियाणा व पंजाब में राइस मिलर्स की हड़ताल के बावजूद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अब तक 58286 मीट्रिक टन से अधिक की धान की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है।

यह जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि आज तक राज्य की 241 मंडियों में कुल 58286 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इसमें से 17% तक की नमी वाली 58286 मीट्रिक टन धान की सरकारी एजेंसियों ने खरीद की है तथा 4445 मीट्रिक टन धान का उठान किया है। किसानों को समय पर भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है और अब तक 2 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में वितरित किए गए हैं, जिससे 7,500 से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि 1662 मीट्रिक टन धान का उठान केवल 2 अक्टूबर को किया गया है, जिससे कुल उठान 4445 मीट्रिक टन पहुँच गया, जिसे वर्तमान में एजेंसी के गोदामों, प्लिंथों और चुनिंदा स्थानों में स्टोर किया गया है। विभाग ने राइस मिलर्स की हड़ताल के चलते विशेष प्रबंध किए हैं ताकि किसानों को उनकी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here