शहीदों के परिवारों की भलाई के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता दोहराई
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारतीय सेना में ड्यूटी दौरान शहीदी प्राप्त करने वाले शहीद नायक सुरिन्दर सिंह के परिवार को मंगलवार को वित्तीय सहायता के तौर पर एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा।
शहीद के पारिवारिक सदस्यों को चैक सौंपते मुख्यमंत्री ने कहा कि नायक सुरिन्दर सिंह निवासी गाँव डूडियां (मुनक) ने अपनी मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीदी प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण वह परिवार को पहले यह चैक नहीं सौंप सके थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि आचार संहिता हटते ही उन्होंने परिवार को चैक सौंपने की अपनी सरकार की वचनबद्धता को पूरा किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सपूत द्वारा देश के लिए दिए गये महान बलिदान के सम्मान के तौर पर परिवार को यह वित्तीय सहायता दी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पूरा देश शहीद का ऋणी है, जिसने देश और इसके लोगों की ख़ातिर अपनी जान कुर्बान की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह नम्र सा प्रयास देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता को बरकरार रखने के लिए इस बहादुर योद्धा के बहुमूल्य योगदान को सजदा है।