खबर खास, चंडीगढ़:
श्री दरबार साहिब के अंदर परिकर्मा में लड़की की ओर से योग करने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सख्ती करने के मूड में है। कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि दरबार साहिब के अंदर कई पाबंदियां लिखकर लगाई गई हैं, फिर भी लोग लापरवाही करते हैं। उन्होंने कहा कि जब सख्ती की जाती है तो लोग कहते हैं कि शिरोमणि कमेटी सख्ती कर रही है।
उन्होंने कहा कि अब श्री दरबार साहिब के अंदर वीडियोग्राफी करने पर पाबंदी रहेगी। कोई श्रद्धालु फोटो खींचना चाहता है तो खींच सकता है। उन्होंने लोगों को भी अपील की कि पाबंदियों को मान कर इनका पालन किया जाए और कमेटी का सहयोग किया जाए।