खबर खास ब्यूरो
चंडीगढ़, 13 मई
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज सरकारी और प्राईवेट दोनों क्षेत्रों में 18-44 उम्र समूह के स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवारों और सह-रोगों से पीड़ित परिवारों के लिए शुक्रवार से टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया। मंत्रीमंडल की वर्चुअल मीटिंग में कोविड स्थिति और टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि वह प्राथमिकता वाले समूहों के लिए शिनाख्त किए स्कूलों और अन्य इमारतों में टीकाकरण शुरू करें। जिससे सरकारी अस्पतालों में भीड़ बढ़ने से महामारी के फैलाव को रोका जा सके।
इस बारे में डा. गगनदीप कंग ने कैबिनेट को बताया कि मूलभूत आंकड़ों में देखा गया है कि टीके कोरोना की किस्म बी.1.617 के विरुद्ध लड़ने समेत कोरोना वायरस के खिलाफ उम्मीद की अपेक्षा बेहतर काम कर रहे हैं जिसके लिए टीकाकरण प्रोग्राम की विशेष जरूरत है। उन्होंने कोवीशील्ड के सामर्थ्य और उपलब्धता के मद्देनजर इसके व्यापक प्रयोग का सुझाव दिया और बताया है कि कोवीशील्ड की एक खुराक भी कहीं ज्यादा प्रभावशाली है और दूसरी खुराक को 12 हफ्तों तक दिया जा सकता है।