खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब में बीजेपी के सिख नेताओं पर खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के अनुसार इन नेताओं को एक धमकी भरा खत मिला है। बीजेपी के चंडीगढ़ आफिस भेजे गए इस खत में एक खास संदेश के साथ ज्वलनशील पदार्थ भी मिला है। लेटर में सीधा लिखा गया है कि वे भाजपा का साथ छोड़ दें और नहीं तो उठा देंगे।
जानकारी के मुताबिक पंजाब में भाजपा के जिन 4 सिख नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है, उनमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा सिख समन्वय समिति व राष्ट्रीय रेलवे कमेटी के सदस्य तेजिंदर सिंह सरां और भाजपा महासचिव परमिंदर बराड़ का नाम शामिल है। खत में भाजपा के प्रदेश संगठन महासचिव श्रीनिवासुलु का भी नाम लिखा गया है। दूसरी ओर इसके बारे में चंडीगढ़ पुलिस को सूचित कर दिया गया है। धमकी भरे खत और उसमें मिले सामान की भी जांच की जा रही है। तेजिंदर सिंह सरां ने कहा है कि इस मामले को लेकर वे पंजाब और चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख से भी मिलेंगे।
क्या लिखा है खत में..
बीजेपी नेताओं के लिए जो खत लिखा गया है, उसमें कहा गया है कि आप लोगों ने अपने सिर पर पगड़ी बांधी हुई है और आप लोग बीजेपी और आरएसएस के साथ मिलकर पंजाब के सिखों को धोखा दे रहे हैं। इस चिट्ठी में ये भी लिखा है कि आपने बीजेपी के साथ मिलकर किसान आंदोलन को तोड़ने का काम किया। इस लिए आप सिखों के लिए गद्दारी का काम कर रहे हैं। इसके अलावा लिखा है कि हम जानते हैं कि चंडीगढ़ में बैठकर आप लोग हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हो और इसका बदला लिया जाएगा। इस खत में मनजिंदर सिरसा का भी जिक्र है कि वह आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं, उसे भी सबक सिखाया जाएगा। जल्द ही दिल्ली डीएसजीएमसी के गुरुद्वारों को बीजेपी से मुक्ति दिलाई जाएगी।
इस चिट्ठी में लिखा गया है कि हम BJP प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीनिवासुलू को भी चेतावनी देते हैं कि वह जल्द ही पंजाब छोड़ दें क्योंकि उससे कोई दुश्मनी नहीं है। खालिस्तान जिंदाबाद है और रहेगा। पत्र के आखिर में खालिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स लिखा गया है। इसके अलावा हरदीप निज्जर जिंदाबाद, अवतार सिंह खंडा जिंदाबाद परमजीत सिंह पंजवड जिंदाबाद, मौलाना रहीम उल्ला तारिक जिंदाबाद, पीर बशीर अहमद जिंदाबाद, मौलाना जीआर रहमान जिंदाबाद भी इस खत में लिखा गया है।