खबर खास, चंडीगढ़:
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने आज श्री अकाल तख्त साहिब में सिंह साहिबान के आगे पेश होकर अपना स्पष्टीकरन अकाल तख्त साहिब को सौंपा है। हालांकि सुखबीर बादल ने इस स्पष्टीकरन के बारे में मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है। दूसरी ओर एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने भी बंद लिफाफे में अपना जवाब सौंपा है। उनका कहना है कि उन्होंने प्रधान के रूप में अपना जवाब दे दिया है। इस मौके पर एसजीपीसी के सचिव गुरचरन सिंह गरेवाल ने कहा कि सुखबीर बादल ने एक सिख के रूप में श्री अकाल तख्त साहिब के आगे अपना पक्ष रख दिया है। अब अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार इसे देखेंगे और इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इस मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार रघुबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल की ओर से सौंपे गए अपने पक्ष को पांच सिंह साहिबान की होने वाली मीटिंग में इसे खोला जाएगा। उस दिन कोई बड़ा आदेश जारी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि कल शाम ही सुखबीर बादल ने पार्टी की कोर कमेटी को भंग किया था। इससे पहले अकाली दल का नाराज गुट श्री दरबार साहिब पहुंच कर अपना माफीनामा दे चुका है, जबकि सुखबीर बादल उस समय नदारद रहे थे। यह भी याद रहे कि बागी गुट ने अपने माफीनामे में कई आरोप लगाए थे।