इस्तीफे के बाद सिद्धू ने जारी किया वीडियो..

0
99

खबर खास ब्यूरो, चंडीगढ़

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है| दरअसल, सिद्धू ने इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने वो सब कुछ बता दिया, जिसे सब जानना चाह रहे थे, यानि सिद्धू ने इस्तीफा क्यों दिया और इस्तीफा पत्र में उन्होंने किस प्रकार का समझौता न करने का जिक्र किया| बरहाल, अब सिद्धू से ही जानिए इस्तीफे की पूरी काहनी….

सिद्धू ने वीडियो जारी करते हुए कहा- ‘प्यारे पंजाबियों, मैंने 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के साथ किया है। पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति के ऊपर स्टैंड लेकर खड़े होना। यही मेरा धर्म है और यही मेरा फर्ज है। मेरी आज तक किसी के साथ निजी लड़ाई नहीं रही। न ही मैं निजी लड़ाइयां लड़ी हैं। मेरी लड़ाई मुद्दे की है, मसले की है। और पंजाब के पक्ष में एक अजेंडे की है, पंजाब के पक्ष के लिए मैं हक-सच की लड़ाई लड़ता रहा हूं। इसके साथ मैंने कोई समझौता नहीं किया और न ही कर सकता हूँ… सिद्धू ने कहा कि मेरे पिता ने एक बात कही है कि जहां भी लड़ाई हो..सच का साथ दो…सच के रास्ते पर चलो| सिद्धू ने कहा के आजकल मैं देख रहा हूँ कि मुद्दों के साथ समझौता हो रहा है… सिद्धू ने बादलों को घेरते हुए आगे कहा कि उन्हें क्लीट चिट दे दी जा रही है… इसके साथ ही जिसने ब्लैनकेट बेल दी, वो एडवोकेट जनरल है….. मेरी रूह कांपती है, क्या अजेंडा है , जिन मसलों की बात हो रही है वो मसलें कहाँ हैं…..

सिद्धू ने आगे कहा कि मैं न हाईकमांड को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है| सिद्धू ने आगे कहा कि पंजाब में फिर दागी नेताओं और अफसरों का सिस्टम बन रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है मैं इसका विरोध करता हूँ… मेरा सबकुछ जाता है तो जाए ….सिद्धू ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘उसूलों में आंच आये तो टकराना जरूरी है जिन्दा हो दिखाना जरुरी है’ ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here