Soldier Dies In Patiala: पटियाला में छत से गिरा फौजी जवान, पीएम मोदी की रैली में थी ड्यूटी

0
96

खबर खास, चंडीगढ़:

पटियाला में एक फौजी जवान की छत से गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पैरामिल्ट्री के इस जवान की प्रधान मंत्री मोदी की रैली में ड्यूटी थी और वह छत पर आराम करने आया था।

बताया जा रहा है कि यह जवान नागालैंड में लोक सभा चुनाव के लिए लगाई गई पैरामिलट्री फोर्स कंपनी के साथ आया था। दूसरी ओर जवान के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया है। रैली के लिए पटियाला की एक बिल्डिंग में 85 जवान रुके हुए थे और यह जवान भी उनके साथ ही था। मृतक की पहचान 40 वर्षीय यंगस्ते के रूप में हुई है। मृतक जवान नागालैंड का रहने वाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here