पंजाब के इस गांव से प्रवासियों को जाने का आदेश, गांव वालों ने इस लिए किया फैसला

0
46

खबर खास, चंडीगढ़:

साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली की कुराली ग्राम पंचायत मुंधो संगतिया की ओर से एक प्रस्ताव पास किया गया है। इसके मुताबिक गांव में रहने वाले प्रवासियों को गांव छोड़ने का आदेश दिया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि गांव में कोई भी व्यक्ति प्रवासियों को रहने की जगह नहीं देगा। प्रस्ताव के मुताबिक भविष्य में भी गांव में किसी भी प्रवासी का पहचान पत्र नहीं बनाया जाएगा। प्रवासियों के पास गांव छोड़ने के लिए कुछ दिन का समय होगा है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव में 5 परिवार किराए पर रहते हैं, जिसमें करीब 15 से 20 लोग शामिल हैं.

गौरतलब है कि कुराली गांव के मुंधो संगतिया के ग्रामीणों का कहना है कि प्रवासियों की कथित मौजूदगी के कारण इलाके में आपराधिक और असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसका आने वाली पीढ़ियों पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके चलते यह फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here