UPDATED : मनु भाकर ने दिलाया भारत को दूसरा मेडल, सरबजोत के साथ मिलकर जीता ब्रॉन्ज

0
59

खबर खास, चंडीगढ़:

शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में अपनी सरबजोत के साथ भारतीय जोड़ी के रूप में 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस मैच में कोरिया को 16-10 से मात दी है। पेरिस में खेली जा रहीं ओलिंपिक गेम्स के चौथे दिन भारतीय प्लेयर्स 5 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें शूटिंग, हॉकी, आर्चरी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग शामिल है। गौरतलब है कि अभी भारत को सिर्फ एक मेडल ही हासिल हुआ है। यह मेडल शूटर मनु भाकर ने दिलाया है। ऐसे में भारत को मनु से अब एक और मेडल की उम्मीद है। मनु सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज के लिए मैच खेलेंगी। याद रहे कि मनु भाकर एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी और स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनीं हैं।

हरियाणा के झज्जर की मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। मनु भाकर को यह जीत टीम इवेंट में ही मिली है। उनके साथ 10 मीटर शूटिंग के इस मुकाबले में अंबाला के शूटर सरबजोत सिंह थे। इससे पहले 10 मीटर शूटिंग के सिंगल इवेंट में मनु ने ब्रॉन्ज हासिल किया था। मनु भाकर भारत की इकलौती खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ओलिंपिक में 2 मेडल जीते हैं।

उधर, मनु-सरबजोत की जोड़ी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है।

इसके साथ ही हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सैनी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। शूटर सरबजोत के पिता जतिंदर सिंह ने भी बेटे की जीत पर खुशी जाहिर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here