खबर खास ब्यूरो,चंडीगढ़।
मोहालीः युवा अकाली दल के वरिष्ठ नेता ’विक्की मिडुखेड़ा’ मर्डर केस के तार लगातार उलझते जा रहे हैं। पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस कत्ल मामले को लेकर कई तरह की पोस्ट सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब गैगस्टर गोल्डी बरार की फेसबुक पोस्ट सामने आई है। गोल्डी बरार ने कहा कि विरोधियों की तरफ से विक्की वीर का मर्डर करवाना बहुत घटिया हरकत है। इस बारे में मैं कुछ स्पष्ट करना चाहता हूं। मीडिया कह रहा है कि विक्की को टारगेट करने का मकसद यह था कि उसने लॉरेंस बिश्नोई को कॉलेज समय में प्रेसिडेंट बनवाया था। यह झूठ है। लक्की को पूछो कि उन दिनों में तुझे भी विक्की वीर ने खालसा कॉलेज में समर्थन दिया था, जिसकी तस्वीरें भी अभी तक हैं।
इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए धमकी देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- राम-राम सब भाइयों को, कल हमारे भाई विक्की मिडुखेड़ा हम सबको छोड़ कर चले गए। भाई तुम्हारी कमी कभी पूरी नहीं होगी। भाई का हमारे अपराधों से कुछ लेना-देना नहीं था। जिस किसी ने भी भाई के बारे में सुना होगा वो अच्छा ही सुना होगा। ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, बस अब करके दिखाएंगे। रही बाकी की बात जो भी भाई की हत्या का जिम्मेदार है वो अपनी मौत के लिए तैयारी कर ले। इसका रिजल्ट थोड़े दिनों में ही मिल जाएगा।
बता दें कि, मोहाली के सेक्टर-71 में दिन-दिहाड़े यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव विक्की मिडुखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विक्की प्रापर्टी डीलर दफ्तर के बाहर खड़ा था कि तभी आई-20 कार में आए अज्ञात युवकों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। इस दौरान 25 गोलियां चलाईं गईं, जिसमें से विक्की को 12 गोलियां लगी। वहीं विक्की मिडुखेड़ा की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या के जिम्मेदार लोगों की धमकी दी है।