चंडीगढ़: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते भाखड़ा और पोंग बांधों का जलस्तर फिर से बढ़ गया है. स्थिति को देखते हुए, बीबीएमबी ने भाखड़ा और पोंग बांध के बाढ़ द्वार खोल दिए हैं। जिसके चलते पंजाब में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए।
निचले इलाकों में बाढ़ शुरू हो गई है। शाहपुर बेला गांव के लोग चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं। गांवों और निचले इलाकों में बाढ़ की खबरें मिलने के बाद कुछ जगहों पर एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। कल शाम तक भाखड़ा का जलस्तर 1678 फीट तक पहुंच गया था, जो खतरे के निशान से सिर्फ 2 फीट नीचे था। हालात को देखते हुए अब भाखड़ा बांध के फ्लड गेट कई फीट ऊंचे कर दिए गए हैं।
पर अभी तो हालत है अगर हिमाचल में बारिश नहीं रुकी तो भाखड़ा से जिस रफ्तार से पानी निकला जा रहा है उस की रफ्तार को बढ़ाना होगा जिस से पंजाब के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी।
जहा एक तरह बाढ़ से उभर रहे किसान ने दोबारा फैसला लगाई है पर अगर पानी ज्यादा छोड़ा गया तो ये पंजाब के कई इलाकों को डूबा सकता है। जिस से नई लगाई फसल बरबाद हो जाएगी।