खबर खास, चंडीगढ़:
फिरोजपुर के एक कारोबारी को धमकी आई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी खालिस्तान समर्थक हरविंदर सिंह रिंदा और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने की है और इसके लिए बकायदा चिट्ठी लिखी है। इसमें कथित तौर पर रिंदा और गोल्डी बराड़ ने 2 करोड़ 5 लाख रुपये के करीब फिरौती की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस धमकी भरी चिट्ठी की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर के कारोबारी वरिंदर पाल सिंह को यह धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी में कहा गया है कि अगर ढाई करोड़ रुपये न दिए गए तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। याद रहे कि गोल्डी बराड़ का नाम फिरौती के इस मामले में उस समय आया है जब एनआईए की ओर से चंडीगढ़ में जबरन वसूली और गोली चलाने के मामले में भगोड़े गैंगस्टर और बराड़ सहित उसके एक साथी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।