मान सरकार किसानों को 8 घंटे निरंतर बिजली देने के लिए बचनबद्ध है : CM मान

0
44

खबर खास, चंडीगढ़:

पंजाब सरकार किसानों को दिन में भी बिजली देने के लिए बचनबद्ध है। इसे लेकर आज बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की गई है। इस मीटिंग में धान के सीजन में खेतों तक बिजली पहुंचाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार अपने वादे के मुताबिक किसानों को कम से कम 8 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी और सबसे अहम बात ये है कि सरकार किसानों को दिन में भी बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब में धान के सीजन के लिए आज 6 जिलों में नहरी पानी छोड़ने का प्रबंध किया गया है। इसके मुताबिक श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, फरीदकोट, मानसा और बठिंडा को नहरी पानी दिया गया है और सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे नहरी पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक मालवा क्षेत्र में मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मानसा, बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर के अलावा राष्ट्रीय सरहद की कंटीली तार से पार धान की रोपाई आज से शुरू हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here