अब जाली तरीके से पैंशन पाने वालों की खैर नहीं, इनकी रिपोर्ट के बाद मिलेगा पैंशन का लाभ

0
32

– बुढ़ापा, विकलांग, विधवा और आश्रित पैंशन के लिए आंगनवाड़ी वर्कर करेंगी रिपोर्ट
– महिला एवं बाल विकास विभाग ने लिया बड़ा फैसला
– जाली पैंशन के 1 लाख 7 हजार मामले आए सामने

खबर खास, चंडीगढ़

जाली तरीके से पैंशन का लाभ लेने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग ने अब इस ओर सख्ती करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक बुढ़ापा, विकलांग, विधवा और आश्रित पैंशन के लिए अप्लाई करने और पैंशन का लाभ लेने वाले की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी। अब आंगनवाड़ी वर्कर ही रिपोर्ट करेंगी कि पैंशन के लिए अप्लाई करने वाला इसके लिए योग्य है कि नहीं। ऐसे हजारों मामले सामने आए हैं यहां कई मृतक भी बुढ़ापा पैंशन का लाभ ले रहे हैं। अधिकारियों और मुलाजिमों की मिलीभुगत से यह काम लंबे समय से चल रहा है और अब विभाग इस ओर सखती कर रहा है। एक जानकारी के मुताबिक 1 लाख सात हजार मामलों में जाली तरीके से लगाई गई पैंशन का लाभ लिया गया है। इसके लिए अब विभाग पूरी पड़ताल कर रहा है कि कौन लोग सरकारी खजाने को चूना लगा रहे थे।

पिछले साल की बात करें तो पंजाब में बुढ़ापा पेंशन के लिए सालाना आय 60 हजार रुपए तय की गई थी, लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें इससे भी ज्यादा आय वाले लोग 1500 रुपये की पैंशन का लाभ ले रहे हैं। कई लोगों को पैंशन लेते हुए पांच साल से भी अधिक का समय हो गया है। सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 63 हजार 424 पेंशन धारकों की सालाना आय की जांच करने के भी आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा पंजाब में इस समय करीब 32 लाख लोगों को बुढ़ापा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। ज्यादातर पेंशनधारक 5 साल से भी पुराने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here