जल्द रिहा होगा सांसद अमृतपाल सिंह, पंजाब सरकार को पढ़िए लिखे पत्र में क्या कहा…

0
48

खबर खास, चंडीगढ़:

खडूर साहिब से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह के जल्द रिहा होने की उम्मीद बंधी है। अमृतपाल सिंह की ओर से पंजाब सरकार को पत्र लिखा गया है। इसको अमृतपाल सिंह ने अमृतसर के डीसी के माध्यम से गृह सचिव को भेजा है और कहा गया है कि उन्हें शपथ लेने के लिए रिहा किया जाए या फिर पुलिस हिरासत में लोकसभा में लाया जाए।

गौरतलब है कि पंजाब की अहम सीटों में से एक पंथक सीट खडूर साहिब की सीट है, जहां से सभी चुनावों में पंथक चेहरा बनकर उभरे आजाद उम्मीदवार अमृतपाल सिंह ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। वह अपने विरोधियों से करीब डेढ़ लाख वोटों से आगे रहे हैं और चार लाख से उपर मत हासिल किए। खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा 188568 (-159099) वोटों के साथ दूसरे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लालजीत भुल्लर 177502 (-170165) वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। जबकि चुनाव प्रचार में अक्सर अमृतपाल सिंह के खिलाफ बयानबाजी करने वाले अकाली उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा इस रेस से बाहर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here