पंजाब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा ने शुक्रावर को नगर निगम चुनाव के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल जिस तरह से मोहाली की गिनती हुई उसके बाद निकाय चुनाव सम्पन्न हुए पर अब लगता है कि चुनाव शब्द के मायने सरकार ने बदलकर रख दिये हैं, उन्होनें कहा कि चुनाव में लोग नेता चुनते है, पर नामांकन से लेकर अभी तक पंजाब का माहौल मोशन वाली कैप्टन की सरकार ने बनाया है उसे देखकर लगता है कि इतिहास में इस चुनाव को काले अक्षरों में लिखा जाएगा।
शर्मा ने कहा कि हम मीटिंग तक नहीं जा सकते थे, हमारे ऊपर हमले करवाए जाते है, कई जगह पर उमीदवारों को पीटा जाता है, अगर कांग्रेस को अब भी लगता है कि वह चुनाव जीते हैं तो उनकी जीत उन्हें मुबारक हो, वहीं उन्होनें बताया कि 2022 के किए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है और उस समय यह सुरक्षा नहीं होगी जो मूकदर्शक बनी रहे।
उन्होनें कहा कि सीएम अपनी पीठ थपथपा रहे है लेकिन जो माहौल रहा है उसमें कांग्रेस तो जीत गई पर लोकतंत्र शर्मसार हो गया है, शर्मा ने कहा कि भाजपा के शूरवीरों को मै स्लैम करूँगा की जो इतनी बड़ी परेशानी में भी कमल के फूल के साथ खड़े रहे और डटकर मुकाबला किया।इस डंडा तन्त्र में लोगो ने दृश्य को करीब से देखा है और पंजाबी मौका आने पर जवाब देंगे, इसमें अगर किसी का धन्यवाद कांग्रेस को करना चाहिए वह डीजीपी का करना चाहिए जिनकी वजह से उन्होनें जीत दर्ज की है।