खबर खास, नई दिल्ली :
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेरिस ओलिंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल में पहुंचने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि ‘चैंपियंस मैदान में ही जवाब देते हैं’। राहुल ने कहा कि सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशायी पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे।राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है। आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।’ राहुल ने अंत में हैशटैग के साथ लिखा- गो फॉर गोल्ड।
क्या नॉन-बायोलॉजिकल पीएम विनेश को कॉल करेंगे?कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने भी विनेश फोगाट की जीत को लेकर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “विनेश का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर या गोल्ड मेडल पक्का है। क्या नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री उन्हें कॉल करेंगे?” जयराम ने आगे लिखा, “इससे भी जरूरी यह है कि क्या प्रधानमंत्री उस शर्मनाक घटना के लिए माफी मांगेंगे, जब महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके साथ घिनौना व्यवहार किया था?”
अपने देश में ये लड़की लातों से कुचली गई थी : बजरंग पुनियाविनेश की जीत पर भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की वर्ल्ड चैम्पियन और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन को हराया, लेकिन ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी। ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी। ये लड़की दुनिया जीतने वाली है, लेकिन इस देश में सिस्टम से हार गई थी। एक दूसरी पोस्ट में बजरंग ने लिखा कि “विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया। विनेश महिला कुश्ती में ओलिंपिक के फाइलन में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं। आज सब भारतीयों की आंखों में आंसू हैं। ये देश की बेटियां हैं जिन्होंने हमेशा ही देश की शान बढ़ाई है, जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए, वे कम से कम इन बेटियों से सबक लेंगे और आगे इन बेटियों की राह में कांटे बीजने से बाज आएंगे। है। हैशटैग#GoForGold@Phogat_Vinesh
खुद लेने जाऊंगा एयरपोर्ट : महावीर फोगाट
वहीं, विनेश के ताऊ और द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट ने मीडिया से कहा कि विनेश ने जो कर के दिखाया है, यह बृजभूषण सिंह के मुंह पर तमाचा है। बृजभूषण हराने के लिए पीछे लगा हुआ था, लेकिन विनेश की मेहनत रंग लाई। विनेश ने अब 24 साल की ख्वाहिश पूरी की है, उसे लेने मैं खुद एयरपोर्ट पर जाऊंगा।