कपूरथला : फिरोजपुर में ममदोट क्षेत्र में सरहद पर गश्त कर रहे जवानों ने आईबी के पास भारतीय क्षेत्र में पाक तस्करों के पांव के निशान देख सर्च आपरेशन चलाया। बीएसएफ को हेरोइन के तीन पैकेट मिले हैं, जिनका वजन तीन किलो और कीमत पंद्रह करोड़ रुपये आंकी गई है। रात के समय घनी धुंध की आड़ में पाक तस्कर भारतीय सीमा के खेतों में हेरोइन रख कर चले गए। यह घटना सोमवार रात सीमांत गांव दोना तेलू मल स्थित चेक पोस्ट मब्बो के पास घटी है। बीएसएफ को गश्त करते समय पाक तस्करों के पांव के निशान दिखायी पड़े। इसके बाद जवानों ने सर्च आपरेशन शुरू किया जिसमें गेहूं के खेत में एक सफेद रंग का प्लास्टिक का लिफाफा मिला।
More Update News