जालंधर-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब में कई सिंगर्स को घसीटा जा रहा है। इनसे सबसे अधिक मनकीरत औलख का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल मनकीरत औलख विदेश चले गए हैं। कई लोगों ने मनकीरत को इस हत्या का जिम्मेदार बताया है। सिंगर मनकीरत औलख ने फिर से सफाई पेश की है। सिंगर ने अपनी सफाई में एक वीडियो पोस्ट किया है जहां वह सिद्धू मूसेवाला की मां के साथ नजर आ रहे है।
इस वीडियो के साथ मनकीरत ने लिखा कि मुझे चाहे कितना ही बुरा कह लिया जाए भगवान जानता है, मैं किसी मां से उसका बेटा छीनना तो दूर, यह सब सोच भी नहीं सकता। औलख ने कहा कि मुझे भी एक साल से लगातार धमकियां मिल रहीं हैं। औलख पहले भी सफाई दे चुके हैं कि उनका कोई मैनेजर हत्या में शामिल नहीं है। वहीं मनकीरत की इस वीडियो पर लोगों ने अजीबोगरीब कमेंट किए हैं। कुछ ने तो रेस्ट इन पीस (RIP) इन एडवांस कहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर इस प्रकार की चर्चाएं हैं कि कई गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का बदला अवश्य लेकर रहेंगे चाहे इसके लिए कोई भी जिम्मेवार है। एक समय में मनकीरत औलख को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का खास कहा जाता था क्योंकि सोशल मीडिया साइट्स पर इनकी गैंगस्टरों के साथ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। उधर आज लाखों लोगों ने अंतिम अरदास में सिद्धू मूसेवाला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।