हरियाणा : यौन शोषण के 24 मामले सामने आए : विज

0
52

खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने खिलाडियों के खिलाफ यौन शोषण के संबंध में कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ यौन शोषण के सिर्फ़ 24 मामले आए थे जिसमें से 17 के केस कोर्ट में चल रहे हैं। विज आज यहां विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 6 केसों में जाँच के दौरान कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं और 4 केस में अभियुक्त के खिलाफ आरोप साबित नहीं हुआ।

संदीप सिंह मामला चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन

उन्होंने कहा कि जहाँ तक राज्य मंत्री संदीप सिंह का मामला है उसकी जांच चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन हैं। लेकिन इस केस के मामले में एडीजीपी ममता सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है और मामला कोर्ट में हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फ़ैसला आएगा, उस अनुसार कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here