एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा, 30 जुलाई तक मांगी रिपोर्ट ;फिल्लौर के गांव लसाड़ा के प्राइमरी स्कूल का है मामला
खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मीडिया में आई खबरों, जिनमें फिल्लौर के गांव लसाड़ा के प्राइमरी स्कूल में एक अध्यापक द्वारा बच्चों को होमवर्क न करने पर बेरहमी से पीटने के बारे में लिखा गया है, का स्वतः संज्ञान लेते हुए एसएसपी, जालंधर (ग्रामीण) को पत्र लिखकर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए लिखा है। इसके अलावा पत्र में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 30 जुलाई 2024 तक देने के लिए लिखा गया है।
इस मामले के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार फिल्लौर के निकटवर्ती गांव लसाड़ा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बच्चों द्वारा होमवर्क पूरा न करने पर वहां के अध्यापक ने बच्चों को थप्पड़ मारे और डंडों से पीटा। इस घटना में 8 साल के बच्चे और 10 साल के बच्चे शामिल है।
चेयरमैन ने आगे बताया कि इस घटना संबंधी मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया है और इस संबंध में एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) को मामले की जांच करके रिपोर्ट 30 जुलाई तक पेश करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।