चंडीगढ़: देवों के देव महादेव का सभी प्रिय महीना सावन समाप्त होने वाला है। इस साल सावन 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त को समाप्त होगा। इस साल एक अधिक मास के चलते इस बार का सावन खास था, जिस के चलते इस साल के सावन माह में 8 सोमवार का संयोग बना।
वहीं भक्तो के लिए इस बार के सावन का आठवां और आखिरी सोमवार 28 अगस्त 2023 को है।
पूजा का समय
पंचांग के अनुसार 28 अगस्त को शाम 06 बजकर 22 मिनट तक सावन माह की तिथि है। भक्तो के लिए आज सुबह पूजा का मुहूर्त 09 बजकर 09 से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक है।
सावन के आखिरी सोमवार का महत्व
आज ही के दिन सोम प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा। जिस कारण इस बार सावन के आखिरी सोमवार का महत्व बढ़ जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस शुभ संयोग में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होगी और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी।